Mount Everest के बेस कैंप में खेला गतका इस छात्र ने रचा इतिहास
Mount Everest के बेस कैंप में खेला गतका
इस छात्र ने रचा इतिहास
जसप्रीत सिंह एक मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं, और उनकी आर्थिक स्थिति एक समय में उनकी शिक्षा के आगे आ रही थी। लेकिन कलगीधर ट्रस्ट द्वारा संचालित अकाल अकादमी मूनक ने उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्ग दिया। लेकिन कलगीधर ट्रस्ट द्वारा संचालित अकाल अकादमी मूनक ने उसके सपनों को ऐसे पंख दिए कि आज इस छात्र ने नया इतिहास रच दिया है। हम बात कर रहे हैं जसप्रीत सिंह ki
जसप्रीत सिंह विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप में गतका खेलने वाले सबसे युवा छात्र बनकर उभरे हैं। बता दें कि उनकी इस सफलता के साथ ही उन्होनें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
Comments
Post a Comment