IPL 2023 ( PBKS vs LSG )पंजाब के गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई मिली शर्मनाक हार

 IPL का 38 वां मुकाबला मोहाली में खेला गया जहाँ शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम को मिली करारी हार( )

पंजाब के गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई

शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रनों पर ढ़ेर हो गई।

लखनऊ और पंजाब के बीच मुकाबले में 22 छक्के लगे और 45 चौके लगे. इस तरह कुल 67 बाउंड्री इस मैच में लगी जो किसी भी आईपीएल मैच में दूसरी सर्वाधिक है. . इस मैच में कुल 458 रन बने. जो आईपीएल के एक मैच में तीसरे सर्वाधिक है. सबसे आगे राजस्थान-सीएसके का ही मैच है जिसमें 469 रन बने थे. दूसरे नंबर पर 2018 का पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला आता है जिसमें कुल 459 रन बने थे. यह लखनऊ की आठ मैच में पांचवीं जीत रही और यह टीम अब दूसरे नंबर पर आ गई. 

पंजाब से उलट लखनऊ से अच्छी फील्डिंग की और हाथ आए मौकों को भुनाने के साथ ही काफी रन भी बचाए. चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान शिखर धवन दूसरे ही ओवर में हवाई शॉट लगाते हुए आउट हुए. विकेट मिला स्टोइनिस को. प्रभसिमरन सिंह इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए मगर नौ रन बनाकर चलते बने. 31 पर दो विकेट गंवाने के बाद पंजाब पर दबाव का बोझ दोहरा हो गया.

#IPL2023

#I po match high score

#pbksvslsg38match

Comments

Popular posts from this blog

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे आते हैं 2023 का आसान तरीका??